अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मण्डल, पालघर द्वारा दिनांक 27.2.25 को वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार-सह-अस्तित्व या संघर्ष’ का आयोजन तेरापंथ भवन, पालघर में किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ अभातेममं एसोसिएट सदस्या श्रीमती संगीता जी बाफना ने नमस्कार महामंत्र से किया। बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा श्रीमती संगीता जी चपलोत ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में दीपिका बदामिया और संगीता बाफना ने भाग लिया एवं दोनों को पारितोषिक द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन महिला मंडल मंत्री रंजना तलेसरा ने किया।
