25.2.2025 को सुबह 11ः00 बजे श्रीमान राजकुमार जी-प्रभाजी बैद के सुपौत्र एवं श्रीमान रोहित जी-आकांक्षा जी बैद के सुपुत्र का नामकरण संस्कार जैन संस्कारक लक्ष्मीलालजी पोखरणा द्वारा जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान पर सम्पन्न करवाया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत करके मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई गई। प्रियंका जी बैद ने मंगलाचरण किया। हैदराबाद से पधारे अतुल जी डुंगरवाल ने संस्कारक के प्रति आभार प्रकट किया और आगे भी सभी मांगलिक कार्य जैन संस्कार विधि से करने के भाव रखे। तेयुप सदस्य रजत जी बैद एवं पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति रही। मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
