कंटालिया-सोजत रोड निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री मोहनलाल निलेश राहुल खीवेसरा के नंगामबाक्काभ स्थित नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपादित हुआ। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई।
तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ खीवेसरा परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर खीवेसरा परिजनों की उपस्थिति रही। खीवेसरा परिवार की ओर से शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों एवं तेयुप, चेन्नई का आभार व्यक्त किया।
