तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज (नेपाल) द्वारा जैन संस्कार विधि को सम्पूर्ण बीरगंज समाज में सम्पादित करवाने और इसके महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक समाज को अवगत करवाकर ज्यादा से ज्यादा इसका आयोजन हो इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में तेयुप संगठन मंत्री श्री पंकज बोथरा का 30वां जन्म दिवस जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित किया गया। संस्कारक प्रथम उपाध्यक्ष श्री पंकज बैद एवं सचिव श्री सुमित सेठिया ने विधिवत मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में तेयुप के सलाहकार श्री मनोज सेठिया, तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड़, सदस्य सौरभ भूतोड़िया, श्रीयांश खटेड़, राहुल छाजेड़, पियूष जम्मड़, आशीष चौरड़िया, सभा सदस्य श्री मनोज बोथरा, राजेश बोथरा, जसकरण घोड़ावत सहित महिला मंडल सदस्या श्रीमती मिंटू बोथरा, अलका बोथरा एंव पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।
