Jain Terapanth News Official Website

मंत्र प्रेक्षा कार्यशाला का आयोजन : शिवकाशी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान कल्याणक वर्ष के उपलक्ष्य में शिवकाशी महिला मंडल द्वारा फरवरी माह कि कार्यशाला प्रेक्षा प्रवाह-शांति और शक्ति के अंतर्गत मंत्र प्रेक्षा कि कार्यशाला उपमंत्री प्रेमजी बैद के यहां हुई। इस कार्यशाला का पूरा भार शिवकाशी कन्या मंडल की बहन दीप्ति बैद ने लिया। (जो कि इस बार जैन विद्या भाग-5 में All India 2nd आई थी )। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया।
दीप्ति ने इस मंत्र की महिमा को बहुत ही सुंदर व विस्तारपूर्वक बताया कि इस मंत्र की साधना करने से आत्मा पवित्र व निर्मल बनती है। एक कहानी के माध्यम से भी समझते हुए कहा कि इस मंत्र में अपार शक्ति है तथा मंत्र उच्चारण का निश्चित समय, निश्चित स्थान, वह एकाग्रता के साथ करने से अत्यंत लाभकारी होता है। तत्पश्चात 15 मिनट प्रेक्षाध्यान करवाया। सभी बहनों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यशाला का कुशल संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्री रानी बरडिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स