Jain Terapanth News Official Website

राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : मदुरै

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं के निर्देशानुसार फरवरी महीना का कार्यशाला राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन तेममं, मदुरै द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यशाला का विषय था-’आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार सह-अस्तित्व या संघर्ष’। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्ष लता कोठारी ने सबका स्वागत किया और वाद-विवाद प्रतियोगिता का रूल्स समझाया। दो ग्रुप बनाए गए। सभी प्रतियोगियों ने पक्ष और विपक्ष दोनों मुद्दे पर अपने विचार प्रकट किया। पक्ष ग्रुप का कहना था कि बदलाव को अपनाओ पर तकरार से नहीं। विपक्ष ग्रुप का कहना था कि इतना भी बदलाव ना लओ की अपने अस्तित्व को ही भूल जाओ। सभी प्रतिभागियों की अच्छी प्रस्तुति रही। आभार ज्ञापन मंत्री सुनीता कोठारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स