जैन संस्कार विधि से तहत इरोड़ निवासी श्रीमान सुरेन्द्र जी-सुनीताजी भंडारी के सुपौत्र एवं श्रीमती अनीता-खुशाल भंडारी के सुपुत्र का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से कोयम्बटूर में करवाया गया। विधि की शुरुवात संस्कारक श्री निर्मल बेगवानी एवं संस्कारक श्री सुरेन्द्र जी भंडारी ने नमस्कार महामंत्र से की। ज्ञातव्य है की संस्कारक श्री सुरेन्द्र जी भंडारी महासभा कार्यक्रम समिति की कार्यसमिति के सदस्य हैं। तत्पश्चात विभिन्न मंत्रों का पाठ किया गया। इस मध्य मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई एवं इस यंत्र की महत्वता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। शिशु का नाम जन्माक्षर के हिसाब से हितांश नाम की घोषणा की गई। मंगलपाठ के साथ विधि का समापन किया गया। इस अवसर पर दक्षिणा के रूप में उपस्थित लोगों ने त्याग-प्रत्याख्यान किए।
