Jain Terapanth News Official Website

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : राउरकेला

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार महिला मंडल, राउरकेला द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय था-आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार-सह-अस्तित्व या संघर्ष। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार मंत्र के उच्चारण से किया गया। तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष श्रीमती तरुलता जैन ने सभी का स्वागत किया तथा सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने भाव व्यक्त किए। श्रीमती मधु गोलछा तथा श्रीमती रंजीता कोठारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रथम स्थान पर रही श्रीमती प्रेरणा जैन, द्वितीय स्थान पर श्रीमती संगीता दुगड़ रही। शेष जिन्होंने भाग लिया वे थे श्रीमती स्नेहलता चोरडिया, श्रीमती ललिता भंसाली, श्रीमती नीतू कोठारी, श्रीमती ज्योति भंसाली। सभी को पुरस्कृत किया गया तथा फरवरी माह तक के सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ज्योति भंसाली ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती सीमा जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स