Jain Terapanth News Official Website

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : हनुमंतनगर (बेंगलुरु)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, हनुमंतनगर (बेंगलुरु) के द्वारा दिनांक 25.2.25. को ‘आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार-सहअस्तित्व या संघर्ष’ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हनुमंतनगर सभा भवन में किया गया। जज के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर भावना जी कोठारी एवं पूर्वाध्यक्ष रेखा जी पोरवाड़ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत रेखा जी पोरवाड़ ने नमस्कार मंत्र के द्वारा की। मंडल के बहनों ने मंगलाचरण किया एवं अध्यक्ष सरोज जी दुगड़ ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगियों को मंगलकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बहनों की प्रस्तुति सुंदर एवं रचनात्मक रही, जिसमें द्वितीय स्थान पर तारा कटारिया, तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा बागरेचा रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शिल्पी भंडारी ने बतलाया कि पुराने समय का जीवन आज के जीवन से ज्यादा संघर्षमय था। सहजता एवं शांतिपूर्ण व्यवहार से हम आज की पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे सकते हैं। भावना जी कोठारी एवं रेखा जी पोरवाड़ ने भी अपने-अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंत्री मीनाक्षी देरासरिया ने आगे के कार्यक्रमों की सूचनाएं दी। सहमंत्री रचना सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सविता बच्छावत ने किया। 21 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स