Jain Terapanth News Official Website

सघन साधना प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष में प्रेक्षा वाहिनी एवं प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र द्वारा प्रेक्षाध्यान की सघन साधना की 29वीं कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनांक 25 फरवरी, 2025 को दोपहर 3.45 बजे से 5.30 बजे तक श्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी गार्डन अशोक नगर, कांदिवली-मुंबई में आयोजन किया गया। त्रिपदी वंदना, दीर्घ श्वांस प्रेक्षा व समताल श्वांस प्रेक्षा का प्रयोग श्रीमती विमला देवी दुगड़ ने करवाया। प्रेक्षा गीत का श्रीमती विमला पटेल एवं कविता देवरानी ने संगान किया।
विशेष वक्तव्य श्रीमती विमला देवी दुगड़ ने प्रेक्षा गीत को विस्तृत समझाते हुए दिया। इसमें सभी विषयों को कवर किया। श्रीमती शांता बेन ने अपना अनुभव सुनाया। कायोत्सर्ग का प्रयोग व संकल्प वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ द्वारा करवाया गया। श्री दुगड द्वारा एप व लाडनूं शिविर की जानकारी दी। कार्यशाला में 21 भाई-बहिनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स