Jain Terapanth News Official Website

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : जसोल

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, जसोल द्वारा कंचनदेवी ढेलडिया की अध्यक्षता में ‘आधुनिक जीवनशैली पारिवारिक संस्कार सहअस्तित्व या संघर्ष’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र से प्रतियोगिता आरम्भ किया गया। प्रेरणा गीत से महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया।
अध्यक्ष कंचन देवी ने सबका स्वागत अभिवादन किया और वाद-विवाद के विषय और नियमावली को बताया। मंत्री अरुणा डोसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 9 बहनों ने भाग लिया। प्रथम उपासिका लीलादेवी सालेचा, द्वितीय स्थान जशोदा देवी सखलेचा, चंदा चौपड़ा एवं तृतीय स्थान पुष्पा देवी बुरड़ ने प्राप्त किया। बाकी बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। निर्णायक की भूमिका तेयुप, जसोल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण भंसाली, डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा चोपड़ा ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री अरुणा देवी डोसी ने किया। आभार ज्ञापन सरला देवी नाहटा ने किया। कार्यक्रम में बहनों की उपस्थिति अच्छी रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स