तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर के सहयोग से श्रीमती सुनीता देवी-स्व. राजेंद्र जी कुंडलियां की सुपुत्री आयुष्मति ‘चेतना’ का मंगल परिणयोत्सव सरदारशहर निवासी, उत्तर प्रदेश प्रवासी श्रीमान महेंद्र जी घीया के सुपुत्र आयुष्मान ‘पीयूष’ के साथ सरदारशहर में दिनांक 25.02.2025 को शाम गोधूलि बेला में जैन संस्कारक श्री प्रदीप जी संचेती, दिल्ली द्वारा जैन संस्कार विधि द्वारा निर्दिष्ट विधि-विधान के अनुसार आनंदपूर्वक संपन्न करवाया।
संस्कारकों द्वारा वर एवं वधु दोनों पक्षों से वैवाहिक प्रमाण पत्र पर लिखित सहमति प्राप्त करने के पश्चात वरिष्ठ स्नेही स्वजनों के साथ मंगल-भावना पत्रक स्थापित करवाकर विवाह संस्कार की शुभ शुरुआत महामंत्र नवकार के संगान के साथ हुई।
विवाह संस्कार के अंतर्गत वरमाला, चुंदड़, गठजोड़, हथलेवा, सप्तवचन, वर-वधु स्वीकृति, सिंदूर, मंगलसूत्र आदि सभी वैवाहिक रस्में जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई गई। संस्कारों द्वारा इस शुभ मंगल प्रसंग में त्याग-पच्चखान की प्रेरणा दी। जिसके अंतर्गत वर ने आजीवन एवं वधु ने धारणापूर्वक प्रत्याखान किया। समुपस्थित दोनों परिवारों के सभी स्नेही स्वजनों ने भी धारणा अनुसार प्रत्याखान लिए।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर अध्यक्ष श्री लोकेश जी सेठिया, श्री अहम सुराणा मंत्री, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सेठिया, संगठन मंत्री शुभम सेठिया, सहमंत्री मोहित जी आंचलिया एवं कार्यकरिणी सदस्य अमित जी आंचलिया की गरिमामयी उपस्थिति में तेयुप की ओर से मंगल-भावना पत्रक एवं आध्यात्मक पुस्तकें भेंट कि गई।
इस आयोजन में राजेश जी पटावरी, महासभा आंचलिक प्रभारी आसाम बिहार, शांति लाल जी पटावरी, विश्व भारती लाडनूं के परामर्शक सिद्धार्थ जी चिंडालिया, पूर्व अध्यक्ष श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा सरदारशहर आदि के साथ लगभग 100 सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की। वधू पक्ष से अभिभावक के रूप में श्री धनपत जी दुगड़ द्वारा सभी संस्कारकों का साधुवाद एवं अभिनंदन किया। वर के पिता श्री महेंद्र जी घीया ने सभी पारिवारिक जनों की तरफ से संस्कारक गणों एवं स्थानीय परिषद के साथियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
