श्रीडूंगरगढ़ निवासी एवं हनुमंतनगर, बेंगलुरु प्रवासी श्री संतोष जी एवं श्रीमती ज्योति जी डागा के 25वें वैवाहिक दिवस का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से जयनगर स्थित 1947 होटल में दिनांक 21 फरवरी, 2025 को संध्या समय में आयोजित किया गया। तेयुप, बेंगलुरु के संस्कारक श्री जितेंद्र घोषल एवं श्री विक्रम दुगड़ ने निर्दिष्ट मंत्रों का उच्चारण करते हुए कार्यक्रम संपन्न करवाया।
डागा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। तेरापंथ युवक परिषद के संस्कारक श्री जितेंद्र घोषल एवं श्री विक्रम दुगड़ ने उनके भावी जीवन की आध्यात्मिक मंगलकामनाएँ आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की। डागा परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डागा पारिवारिक जनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ से हुआ।
