तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज-नेपाल द्वारा जैन संस्कार विधि को जैन समाज के घर-घर में पहुँचाने का लक्ष्य लिया है और इसी क्रम में श्री स्वरुप चन्द-मनफूल देवी हिरावत की 49वीं वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम का सम्पादन जैन संस्कार विधि से किया गया। संस्कारक की भूमिका श्री पंकज बैद एवं श्री सुमित सेठिया ने निभाई। कार्यक्रम में पारिवारिकजन सहित तेरापंथ युवक परिषद सदस्य श्री पंकज हिरावत, पियूष जम्मड़, सौरभ भुतोडिया एवं श्रीयांस खटेड़ की उपस्थिति रही।
