14 फरवरी, 2025 को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर (एएमकेसी), सूरत का शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर से पूर्व, सेंटर स्थल हाईफील्ड एस्कॉट, वेसु, सूरत में नमस्कार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों ने आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया।
एएमकेसी की स्थापना तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से ज्ञान आधारित शिक्षा, प्रशिक्षण और सहायता प्रणाली प्रदान करना है। यह केंद्र युवाओं के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा और उन्हें व्यावसायिक दुनिया में सशक्त बनाने का प्रयास करेगा।
इस जाप समारोह में कुल 25 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री अखिल जी मारू, सूरत अध्यक्ष सुमन जी सुखानी, सूरत मंत्री संजय जी गादिया, एनईसी मेंबर्स एवं पूर्व अध्यक्ष (सूरत) मनोज जी बरमेचा व राहुल जी राठौड़, उधना उपाध्यक्ष तरुण जी मेड़तवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। टीपीएफ सूरत के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।
एएमकेसी, सूरत शाखा के संचालन में युवराज जी पिंचा एवं नेक्ता जी पिंचा का विशेष योगदान रहा। जिनके अथक प्रयासों से यह केंद्र साकार हुआ। कार्यक्रम में सेंटर हेड रिंकी जी बर्मन भी उपस्थित रहीं और उन्होंने सेंटर के भावी कार्यों की जानकारी साझा की।
एएमकेसी, सूरत शाखा का उद्घाटन शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा और युवाओं को उनके कैरियर निर्माण में सहायता करेगा।
