Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ, दिल्ली की ओर से अणुव्रत भवन में निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेगा मेडिकल कैंप में करीब 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस दौरान साध्वीश्री कुंदन रेखा जी और सहवर्ती साध्वियों ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया। इस मेडिकल कैंप में बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल के द्वारा डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई थी।⁠ बीएलके-मैक्स अस्पताल के द्वारा ⁠ब्लड प्रेशर चेक, ⁠ब्लड शुगर चेक, ⁠बोन मिनेरल डेनसिटी (बीएमडी),⁠ ⁠ईसीजी, ⁠पीएसए टेस्ट (पुरुषों के लिए), ⁠पैप स्मीयर (महिलाओं के लिए) की फैसेलिटी निःशुल्क दी गई।
इस अवसर पर बीएलके-मैक्स की तरफ से हार्ट, फिजिशियन, ऑर्थाेपेडिक, कैंसर, यूरोलोजिस्ट, फिजियोथेरेपी, डायटिशियन आदि के एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम मौजूद थी। साथ ही बीएलके-मैक्स की तरफ से कैंसर अवेरनेस पर एक टॉक शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें वहां मौजूद लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। वहीं शार्प साइट आई हॉस्पिटल की तरफ से आई चेकअप की फ्री फैसेलिटी दी गई। इसके अलावा क्लोव डेंटल की तरफ से डेंटल चेकअप की फ्री फैसेलिटी दी गई। वहीं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा ब्लड चेकिंग की सुविधा दी गई।
इस मेडिकल कैंप में टीपीएफ गौरव श्री संपत नाहटा जी, टीपीएफ की राष्ट्रीय फेमिना को-कन्वेनर श्रीमती गरिमा बोथरा जी, टीपीएफ नॉर्थ जोन सेक्रेटरी श्री राहुल बोथरा जी, जेएसटी, दिल्ली के अध्यश्र श्री सुखराज सेठिया जी, तेयुप, दिल्ली अध्यक्ष श्री राकेश बेंगानी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही टीपीएफ, दिल्ली के मेंटोर श्री मन्नालाल बैद जी और श्री श्रील लुंकर जी की भी उपस्थिति मेडिकल कैंप के दौरान रही। इस मेडिकल कैंप के लिए श्री मन्नालाल बैद जी, श्री विशाल दुगड़ जी और श्री अंकुश पुगलिया जी का आर्थिक योगदान भी रहा। कार्यक्रम के कन्वेनर श्री जैनेंद्र जैन जी और को-कन्वेनर श्री गौतम डुंगरवाल जी थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स