अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, पाली द्वारा दिनांक 22.02.2025 को सायं 05ः00 बजे चि० कुशल नाहर (पुत्र-स्वं श्री प्रेमराज जी नाहर) निवासी चेन्नई संग सौ. का. पायल बोहरा (पुत्री-श्री उगमराज जी बोहरा) निवासी पूना का विवाह जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक व संगायक पंकज भंडारी, उदयपुर एवं अभातेयुप नेत्रदान राज्य प्रभारी सहयोगी रोशन जी नाहर, पाली द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ-गुरु मंदिर पाली में सानंद सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम के पश्चात संस्कारक द्वारा परिवार सहित आए हुए सभी मेहमानों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी एवं दोनों परिवारों को बधाई प्रेषित की। परिवार की ओर से वर पक्ष से सज्जनराज जी प्रकाशचंद जी नरेश जी नाहर, वधु पक्ष से विपुल जी विक्रम जी, नीतु जी बोहरा ने जैन संस्कार विधि से विवाह कराने के लिए साधुवाद दिया। परिवार की और से तेयुप, पाली के अध्यक्ष विपिन बांठिया, उपाध्यक्ष रीतेश संखलेचा द्वारा संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। परिषद परिवार की ओर से मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया।
