दिनांक 22.02.2025 को देवगढ़ निवासी, बैंगलोर प्रवासी राकेश जी कोठारी एवं उनकी धर्मपत्नी पायल जी कोठारी की 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ तथा धोलपुरा निवासी बैंगलोर प्रवासी चेतन जी सुखलेचा एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता जी सुखलेचा की 17वीं वैवाहिक वर्षगांठ उनके निवास स्थान पर जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया।
इस कार्यक्रम में विजयनगर से भंवरलाल जी मांडोत एवं पवन जी बैद ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का आगाज सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र से किया गया। संस्कारक भंवरलाल जी मांडोत द्वारा दोनों जोड़ों को धारणा प्रमाने त्याग एवं प्रत्याख्यान करवाया। परिषद सहमंत्री पवन जी बैद ने कोठारी एवं सुखलेचा परिवार को शुभकामना एवं मंगलकामना संप्रेषित की। परिषद की ओर से परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। परिवार ने जैन संस्कार विधि की सराहना की एवं संस्कारकों के प्रति आभार जताया। आभार ज्ञापन संस्कारक पवन जी बैद ने किया। कार्यक्रम का समापन संस्कारकों द्वारा मंगलपाठ से किया गया।
