Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा मेगा आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन : बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल शाखा ने 23 फरवरी, 2025 को आईटी कॉरिडोर, रसापका, व्हाइटफील्ड, बैंगलोर में मेगा आध्यात्मिक कार्यक्रम – ‘मैं कौन हूं’ का आयोजन किया। यह बेंगलुरु के आईटी कॉरिडोर का पहला आध्यात्मिक कार्यक्रम था, जिसमें 100 सदस्यों की भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना की, जिसने उन्हें स्वयं से और जैन सिद्धांतों से जोड़ा। इस कार्यक्रम में टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मतजी मांडोथ, दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष विक्रमजी कोठारी, दक्षिण क्षेत्र के आध्यात्मिक संयोजक संजयजी चोरडिया, टीपीएफ बैंगलोर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मलजी संचेती, लक्ष्मीपथजी मालू, हितेशजी गिरिया, टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल के अध्यक्ष पुष्पराजजी चोपड़ा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस आध्यात्मिक आयोजन के वक्ता डॉ. निर्मलजी संचेती, श्री अरविन्दजी मांडोठ, श्री. अनिलजी पुगलिया एवं श्री भरत जी बोथरा थे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जी बोथरा ने किया। जबकि टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल के उपाध्यक्ष संजयजी सुराणा के नेतृत्व में कार्यक्रम के संयोजक धनेशजी कोठारी और हेमंतजी जैन थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। बैंगलोर सेंट्रल के अध्यक्ष पुष्पराज जी चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जी मंडोत ने टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। दक्षिण क्षेत्र के टीपीएफ अध्यक्ष विक्रम जी कोठारी ने कुछ शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त की। आदर्श जी सुराणा ने प्रतिष्ठित वक्ताओं का परिचय कराया। इसके बाद सभी वक्ताओं ने जैन धर्म और जैन सिद्धांतों के बारे में अपने-अपने विचार रखे। और अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं को वक्ताओं के समक्ष रखा और उन्हें सटीक समाधान मिला। संजय जी सुराना ने प्रतिभागियों के बीच सर्वे फॉर्म वितरित किया, ताकि उनकी रुचि, भविष्य के आयोजनों की अपेक्षाएँ और अंतर्दृष्टि प्राप्त की जा सके। टीपीएफ के आगामी इवेंट साइक्लोथॉन की जानकारी श्रेयांशजी नाहर ने दी। धन्यवाद ज्ञापन सिद्धार्थजी बोहरा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स