Jain Terapanth News Official Website

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : गांधीनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, गांधीनगर-बैंगलोर के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार सह अस्तित्व या संघर्ष’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा गीत के संगान से हुआ। अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए विषय की जानकारी दी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक थी पूर्व अध्यक्ष पुष्पा की गन्ना एवं कांताजी लोढा। पुष्पा जी गन्ना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पारिवारिक जीवन के लिए दो शब्द बड़े महत्वपूर्ण है वह है ‘आश्वासन’ और ‘विश्वास’। आश्वासन की मैं अकेला नहीं हूं और विश्वास सर्वाधिक परिवार के सदस्यों पर कर सकते हैं। संस्कार की शक्ति है-आचार, विचार व व्यवहार। संस्कार के बिना परिवार अधूरा है। आधुनिक जीवन शैली प्रगति के लिए बहुत अनिवार्य है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि दोनों का सही तालमेल बिठाना है। कांताजी लोढा अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए विजेताओं के नाम की घोषणा की, प्रथम स्थान पर रही अर्चना सुराणा, द्वितीय बिंदु रायसोनी व तृतीय पर भानुप्रिया दुगड़ एवं अंकित मेहता। कार्यक्रम में मंत्री ज्योति संचेती, सहमंत्री वीणा पोरवाल, प्रमिला धोका, प्रचार-प्रसार मंत्री संगीता आंचलिया आदि कार्यकारिणी बहनें उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका दमयंती कटारिया ने किया एवं आभार ज्ञापन स्वाती भंडारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स