तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद की संस्कारक टीम द्वारा श्री दीपकजी संचेती के नवनिर्मित हार्डवेयर शोरूम Tulsi Hardware Gallery का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से दिनांक 23.02.2025 को सुबह 11.00 बजे किया गया। नमस्कार महामंत्र, लोगस पाठ एवं विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम संस्कारक श्री डालीमचंद नवलखा, श्री प्रकाशजी धींग, श्री आनंद बोथरा, श्री अपूर्व मोदी एवं श्री प्रदीप जी बागरेचा ने संपादित करवाया एवं त्याग-प्रत्याख्यान के लिए प्रेरित किया।
तेरापंथ युवक परिषद की तरफ से अध्यक्ष श्री पंकज घीया द्वारा संचेती परिवार के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामनाएं प्रेषित की। जैन संस्कार विधि को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए निवेदन किया। जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित इस शुभारंभ संस्कार के कार्यक्रम में परिवार सहित समाज के गणमान्य-जन उपस्थित थे।
