अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद, तेरापंथ सेवा समाज व प्रेक्षावाहिनी, शाहीबाग-अहमदाबाद द्वारा सयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय दिनांक (22-28 फरवरी) योगा फेस्टिवल व प्रेक्षाध्यान का आर्यक्रम आयोजित हुआ। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल जी संकलेचा ने योगिक क्रिया, आसान, प्राणयाम, सम्यक श्वास व दीर्घ श्वास प्रेक्षा के विशेष प्रयोग करवाए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुनिश्री मननकुमार जी ने कृपा करके शक्ति के ऊर्ध्वारोहन के लिए कायोत्सर्ग, अंतर्यात्रा व प्रेक्षाध्यान और भक्ताम्बर ध्यान साधना के विशिष्ट प्रयोग करवाए और सबको मंगलपाठ सुनाया।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पंकज जी घीया व तेरापंथ सेवा समाज के ट्रस्टी मंत्री दिनेशजी बालर व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संयोजकों का श्रम रहा। कार्यक्रम में लगभग 60 संभागियों की उपस्थिति रही।
