अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘उड़ान’ एक कदम स्वावलंबन की ओर के दूसरे चरण में पर्वत पाटिया महिला मंडल द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट फ्लावर मेंकिंग क्लासेज का प्रारंभ 19 से 22 फरवरी तक किया गया। समापन सत्र का प्रारंभ प्रेरणा गीत के मंगलाचरण से हुआ। आर्ट एंड क्राफ्ट फ्लावर मेंकिंग के टीचर अंजु जी बोथरा ने महिला मंडल का धन्यवाद दिया कि उन्हें इस क्लास लेने के लिए बुलाया और कहा कि जो भी काम आप सभी सीखे उसमें महारत हासिल कीजिए। उसे पूरा सीखें ताकि वह आगे आपके लिए आत्मनिर्भर बनने में सहयोगी बने।
मंत्री चेष्टा कदमालिया ने अभातेममं के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा ऐसे प्रोजेक्ट हम बहनों को स्वावलंबी के लिए प्रेरित करता हैं। आर्ट एण्ड क्राफ्ट फ्लावर मेंकिंग आई हुई बहनों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ऐसी क्लासेस आगे और भी लगाए। सहमंत्री तारा जी बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया। अंत में अंजु जी का जैन प्रतीक के द्वारा सम्मान किया गया। 14 बहनों ने कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थित रही।
