अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत उड़ान-एक कदम स्वावलंबन की ओर के तहत नारिलोक में आये दिसंबर माह की त्रैमासिक कार्यशाला ग्राफिक डिज़ाइन का आयोजन कांटाबांजी तेरापंथ महिला मंडल द्वारा दिनांक 15.2.2025 से 21.2.2025 सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। जिसके ट्रेनर रहे श्री कौशल जिंदल (visual design and Animation certified and Digital Marketing certified) कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार मंत्र से की गई तत्पश्चात् प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती आशा जैन ने सबका स्वागत किया। कार्यशाला के दौरान निम्न विषयों पर क्लास करवाइए गई Graphic Designing, Business Branding, Digital Marketing, Content Writing, Facebook Marketing (Ads), Instagram Marketing (Ads), Whatsapp Marketing, इस कार्यशाला का लाभ लगभग 50 सदस्यों ने लिया। ट्रेनर कौशल जी का सम्मान किया गया। मंत्री श्रीमती रितु जैन ने आभार ज्ञापन किया।
