मिलाप भवन में प्रवासित तथा मुनिश्री संभव कुमार जी के जयपुर शहर में सोमवार को वीर बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, के.जी.बी. का रास्ता, जौहरी बाजार, गुलाबी नगरी, जयपुर से जीवन-विज्ञान अभियान का आगाज किया। मुनिश्री तत्त्व रुचि जी ‘तरुण’ ने इस अवसर पर उपस्थित 500 छात्र-छात्राओं को अणुव्रत विद्यार्थी वर्गीय अणुव्रतों की शपथ दिलाई। साथ ही व्यक्तित्व विकास के लिए जीवन-विज्ञान के प्रयोग भी करवाए।
मुनिश्री ने कहा कि जीवन में समय सर्वाधिक मूल्यवान है अतः मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग न करें। बच्चों ने रात 10ः00 बजे के बाद मोबाइल न लेने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मैडम श्रीमती कौशल्या टांक का अणुव्रत कार्यकर्ता श्री कमलेशजी बरडिया, श्री नरेंद्रजी चिडालिया, श्री शरदजी बरडिया, रौनक सुराणा, सुमित खारेड ने अनुव्रत पट एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर के तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने अणुव्रत गीतिका का संगान किया।
