विद्यालय संरक्षण के तहत श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, सी-स्कीम जयपुर द्वारा संरक्षित राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय मानसरोवर ओल्ड में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ठंडा पानी की बोतल बांटी गई। परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है, इसलिए उन्हें पेन, पेंसिल, रबर, शॉपनर, कंपास बॉक्स भी दिए गए। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का मंडल ने सम्मान किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान लाला राम जी (एमएलए) ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपकी संस्था बहुत ही नेक कार्य कर रही है। आपके द्वारा दी गई सामग्री बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है। आपके सहयोग से ही इस स्कूल का विकास संभव हो पाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान कुलदीप जी शर्मा ने कहा कि जब भी स्कूल में किसी भी चीज की आवश्यकता होती है आपकी संस्था हमेशा उस कार्य को करने के लिए तत्पर रहती है इसके लिए उन्होंने मंडल का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरू जी पुगलिया की विशेष उपस्थिति रही।
