स्थानीय तेरापंथ भवन में वर्ष 2024 कांटाबांजी ज्ञानशाला के पुरस्कार वितरण किए गए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री युवराज जैन, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती आशा जैन, तेयुप अध्यक्ष श्री विकास जैन, जैन विद्या-प्रेक्षाध्यान-जीवन विज्ञान के ओडिशा प्रभारी श्रीमती ममता जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ज्ञानार्थियों द्वारा मंगलाचरण के पश्चात सभा अध्यक्ष जी ने सभी का स्वागत किया। मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती सपना जैन ने ज्ञानशाला के आयामों पर प्रकाश डाला। नन्हे ज्ञानार्थी रेहांस, अक्षत, हिमांशी ने अपनी भावाभिव्यक्ति रखी। आशा जी और विकास जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। ममता जी ने दीर्घ श्वास आदि के माध्यम से परीक्षा के तनाव को कम करने का प्रयोग करवाया। सभी भागों के टॉपर्स के अलावा अनुशासन, गणवेश, उपस्थिति, एक्टिव पेरेंट्स के विशेष पुरस्कार दिए गए। जैन विद्या में विज्ञ अपाधि प्राप्त बहनों तथा भाग 1 और 5 में अखिल भारतीय स्तर पर वरीयता प्राप्त भाई-बहनों को सभा और महिला मंडल की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला संयोजिका स्मिता जैन ने किया।
