जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष मालू एवं सहयोगी संस्कारक एवं टेक्नो टीम संयोजक विशाल पारीख ने मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाया। कार्यक्रम में संस्कारक श्री मनीष जी मालू ने उपस्थित गुजरात के आंचलिक संयोजक श्री प्रवीण मेडतवाल, सह-संयोजक श्री राजेश बाफना एवं पूरी गुजरात अंचल टीम को बधाई दी एवं आध्यात्मिक मंगल कामना प्रेषित की।
ज्ञानशाला गुजरात के आंचलिक संयोजक श्री प्रवीण मेडतवाल, सह-संयोजक श्री राजेश बाफना ने गुजरात अंचल की टेक्नो टीम को बधाई दी और अंचल की सभी ज्ञानशाला टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़े उसके लिए मंगल कामना की।
इस कार्यक्रम में गुजरात के अंजना झाबक, ज्योति मेडतवाल, संगीता राठौड़, अंजू संचेती, वर्षा जैन, अर्चना बैद, टेक्नो टीम सदस्या सोनू चावत, एकता बोरदिया उपस्थित रहे। टेक्नो टीम के संयोजक विशाल पारीख ने संस्कारक श्री मनीष मालू का गुजरात अंचल की ओर से आभार व्यक्त किया। श्रीमती वर्षा जैन ने गुजरात अंचल डिजिटल कार्य में कैसे आगे बढ़े उसका चिंतन दिया। टेक्नो टीम सदस्या सोनू चावत ने गुजरात अंचल की टीम का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
