Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : भायंदर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 10.02.2025 को श्री पंकज जी भंडारी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से परिसंपन्न हुआ। भायंदर के जैन संस्कारक उपासक भगवती जी भंडारी, परेशजी भंडारी एवं निर्मल जी जैन द्वारा विशिष्ट मंत्रोच्चार एवं उत्साह पूर्ण माहौल में जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर संस्कारक ने मंगल भावना यंत्र और जैन संस्कार विधि की महत्ता एवं उपयोगिता का प्रतिपादन किया। साथ ही जैन संस्कार विधि द्वारा गृह प्रवेश करने का निर्णय लेने के लिए परिवार जनों को बधाई दी गई। भंडारी परिवार से ममता जी भंडारी ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इस अवसर पर परिवारजन ने आध्यात्मिक संकल्प लिए। अभातेयुप से कार्यकारिणी सदस्य विकास जी वडाला, नीरज जी आच्छा, तेयुप मंत्री कुलदीप लोढ़ा, प्रवीण जी भंडारी, भरत जी भंडारी, ललित जी, पारस जी, भावेश जी सोलंकी, विनोद जी भंडारी, मनोज जी कच्छारा, विक्की जी कच्छारा, ख्यालीजी परमार, दिपेश जी कच्छारा, दिपेश जी राठौड़ एवं परिवारजन की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री कुलदीप लोढ़ा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स