Jain Terapanth News Official Website

सप्त दिवसीय योग शिविर का आगाज : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित फिट युवा हिट युवा के अन्तर्गत FOCUS की JOURNEY के तहत तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा प्रातः स्थानीय धोबी घाट पार्क में खुले आसमान के नीचे योग शिविर का समायोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत पंच परमेष्ठि नवकार महामंत्र के उच्चारण से की गई प्रेक्षा प्रशिक्षक श्रीमती रेणुजी कोठारी द्वारा कायोत्सर्ग, महाप्राण ध्वनि का प्रयोग, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, पर्वत आसन आदि विभिन्न प्रकार के आसनों के द्वारा शिविर को संपादित किया गया।
प्रथम दिवस-योग शिविर में उपस्थित सदस्यों की संख्या 12 रही। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया, जयंतीलालजी गांधी, चेतनजी मांडोत, विनोदजी कोठारी, अरविंदजी कोठारी, हरीशजी पोरवाड़, मुकेशजी नाहर, किशोर मण्डल,महिला मण्डल सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स