गंगाशहर निवासी, दिल्ली प्रवासी श्री शुभकरण बोथरा का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक श्री राजकुमार जैन, संस्कारक विशाल सुराना ने सम्पूर्ण विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के संगान से हुई। संस्कारकों ने जैन संस्कार विधि के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि इस अल्पपरिग्रह व अल्पारम्भ वाली विधि को अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा अपनाएं। संस्कारकों ने मंगलभावना यंत्र की स्थापना परिवार द्वारा करवाई और उसमें उल्लेखित इतिहास पुरुषों की जानकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया व मंगल भावनाओं का उच्चारण करवाया तथा भक्तामर स्तोत्र द्वारा वातावरण आध्यात्ममय बना दिया। जैन संस्कारकों ने नूतन गृह प्रवेश के उपलक्ष्य त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा प्रदान की।
