Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : हनुमानगढ़ टाउन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सूरत (गुजरात) निवासी श्री शुभकरण जी जैन के सुपुत्र चि. विकास जैन का शुभ विवाह हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान) निवासी श्री विजय जी बांठिया की सुपुत्री सौ. रीतू जैन के साथ जैन संस्कार विधि से हनुमानगढ़ टाउन में दोपहर लगभग 12 बजकर 40 मिनट पर नागपुर (महाराष्ट्र) से संस्कारक उपासक सीए आदित्य जी कोठारी एंव हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान) से सहयोगी संस्कारक श्री संजय कुमार जी जैन ने सविधि मंगल मंत्रोच्चार के साथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न करवाया।
तेरापंथ युवक परिषद हनुमानगढ़ टाउन अध्यक्ष श्री गौरव जी बैद ने वर-वधु के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए दोनों परिवारों को वैवाहिक प्रमाण पत्र एंव मंगल भावना पत्रक भेंट किया। परिवार से निवेदन किया कि भविष्य में वें सभी मांगलिक कार्य जैन संस्कार विधि से ही करवाएं। उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं स्वजनों ने जैन संस्कार विधि कि सराहना करते हुए नवदम्पति को आशीर्वाद एंव शुभकामनायें प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ युवक परिषद मंत्री श्री अंकुर जी बांठिया एंव पारिवारिक, समाज के लोगों की अच्छी उपस्थिति रही। संस्कारक जी की प्रेरणा से वर-वधु एंव उपस्थित व्यक्तियों को त्याग प्रत्याख्यान भी करवाए गए। सभी ने तेरापंथ युवक परिषद हनुमानगढ़ टाउन द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मांगलिक आयोजन के सहयोग के लिए तेरापंथ युवक परिषद नागपुर अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड, मंत्री श्री अंकुर जी बोरड़ एवं जैन संस्कारक उपासक सीए आदित्य जी कोठारी को भी बहुत-बहुत साधुवाद। संस्कारकों का परिवार द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स