साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा भवन, हनुमंतनगर में हनुमंतनगर ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने शिशु संस्कार भाग 1 से भाग 5 की परीक्षा में पास होने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और 90 प्रतिशत आने वाले ज्ञानार्थियों का तथा ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले ज्ञानार्थियों का सम्मान तेरापंथ सभा ट्रस्ट, हनुमंतनगर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती मंजू दक ने सभी पधारे हुए ज्ञानार्थियों का स्वागत किया। साध्वीश्री जी ने ज्ञानार्थियों को बड़ों का आदर करना देव-गुरु-धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा रखना एवं ज्ञानशाला नियमित रूप से आना, अच्छे बनना ऐसी प्रेरणा प्रदान की। साध्वीश्री आस्थाप्रभा जी एवं साध्वीश्री दीक्षाप्रभा जी ने भी बच्चों को प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री गौतम दक, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश बोल्या, सहमंत्री श्री महावीर आर देरासरिया एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सहित सम्पूर्ण श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।
