तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हिसार द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना तथा आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। श्री दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से लगाये गये इस शिविर में लगभग 125 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और डॉक्टर से परामर्श की सुविधाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में विभिन्न रोगियों को दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया। शिविर में आये हुए लोगों ने आंखों के विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और आयुर्वेदिक डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया एवं रक्त एवं शुगर जांच भी कराई।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रजनीश गर्ग (Chief Engineer, DHBVN Hisar) उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है और ऐसे शिविर आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने टीपीएफ हिसार को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में जब सब अपनी चिंताओं में व्यस्त है वहां एक प्रोफेशनल फोरम द्वारा आमजन के हित की बात सोचना एक अच्छी पहल है।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हिसार के अध्यक्ष हितेश जैन ने अपने संबोधन में बताया कि तेरापंथ प्रोफेशनल के लगभग 12,000 सदस्य अपनी विशेषज्ञता, ज्ञान और वित्तीय सहायता के माध्यम से जरूरतमंदों की मुख्यतया स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में मदद कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समय समय पर टीपीएफ की केंद्रीय संस्था द्वारा निर्धारित समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम टीपीएफ की लगभग 129 शाखाओं के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में आयोजित किये जाते है। जरूरतमंद बच्चों को अनुभवी शिक्षकों एवं अन्य लोगों को डॉक्टरों, वकील, सीए आदि से मुफ्त सलाह दिलवाने का कार्य भी किया जाता है। ये भी बताया गया कि टीपीएफ, हिसार द्वारा फरवरी/मार्च में साइकिलोथोन व कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है। इस अवसर पर एडवोकेट कुलदीप जैन (President Tax Bar Association, Hisar), एडवोकेट संजय जैन एवं श्रीमती सुधा जैन जी ने भी अपने विचार रखे।
इस शिविर में टीपीएफ, हिसार से मुख्य रूप से श्री वीके सिंगला (Retd. Chief Engineer, DHBVN), सीए अजय गोयल आईसीएआई हिसार, श्री कमल जैन, एडवोकेट गरिमा जैन (Secretary TPF Hisar), प्रीति जैन, सीए सौरभ जैन (Treasurer TPF Hisar), गौरव जैन (Orgainsing Secretary TPF Hisar), श्री राजकुमार जैन, श्री मुकेश जैन, श्री यशवंत जैन व ऋषभ जैन ने भाग लिया स इसके अलावा गौरव जैन (Vice President, Terpanth Sabha Hisar) विनय जैन ( President- Yuvak Parishad Hisar), श्रीमती सविता जैन (secretary Mahila Mandal, Hisar), श्रीमती कुसुम जैन (उपाध्यक्ष महिला मंडल, हिसार), श्रीमती सुमन जैन व कार्तिक जैन (अध्यक्ष किशोर मंडल, हिसार) आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और भविष्य में भी टीपीएफ, हिसार इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे यह मंगल कामना की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों का व श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सीए संजीव जैन व उनकी टीम का इस शिविर के आयोजन में सहयोग करने के लिये धन्यवाद किया गया।
