श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को चलने वाली ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की वार्षिक परीक्षा गत 12 जनवरी को आयोजित हुई, जिसका परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 104 बच्चे उत्तीर्ण हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। ज्ञानशाला के संयोजक श्री रोहित सुराणा एवं सह-मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी पुगलिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानार्थी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन जम्मड़, मंत्री श्री राजकुमार बैद, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार भादानी, मंत्री श्री पंकज सेठिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री पंकज भूरा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री बजरंग बैद, मंत्री श्री संजय चौरड़िया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में ज्ञानशाला के आंचलिक प्रभारी श्री राकेश जैन, ज्ञानशाला के आंचलिक सह-प्रभारी श्री विकास झाबक एवं सह-संयोजक श्री रवि कुंडलिया उपस्थित थे। परीक्षा रिपोर्ट परीक्षा व्यवस्थापिका श्रीमती ललिता सामसुखा ने दी। ज्ञानशाला के संयोजक श्री रोहित सुराणा ने उपस्थित सभी महानुभावों एवं ज्ञानशाला टीम का स्वागत-अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षिकाओं ने अपने बहुमूल्य समय का उपयोग किया। ज्ञानशाला परिवार ने सभी प्रशिक्षकों व बच्चों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सभी प्रगति व विकास करते रहें। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती दीपिका कुंडलिया एवं श्रीमती संगीता बैद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती विजयलक्ष्मी पुगलिया ने किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ ही अन्य सदस्यों की भी उपस्थिति रही।
