अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित पूर्वांचल-कोलकाता महिला मंडल के तत्वावधान में- एक वर्ष से अनवरत चल रहे कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘ब्रेस्ट चैकअप कैंप का आयोजन दिनांक 10.02.2025 को तुलसी वाटिका लेक टाउन में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वामी जी की तेरस के उपलक्ष्य में 25 मिनट ’ओम भिक्षु जय भिक्षु’ का सामूहिक जाप किया गया। नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यशाला का विधिवत आरंभ हुआ। बागुईहाटी गोष्टी की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। स्वागत वक्तव्य निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती श्वेता डाकलिया द्वारा दिया गया तथा उन्होंने गत 1 साल में हुए कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. अमित चोरड़िया द्वारा एक विडियो के माध्यम से बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम कैसे की जा सकती है। कैंसर अवरनेस पर टॉक शो एवं बहनों द्वारा की गई जिज्ञासाओं का समाधान बहुत ही अच्छे ढंग से दिया। डॉक्टर अमित चोरड़िया का सम्मान निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती श्वेता डाकलिया, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंजू दुगड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता बरमेचा, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता दुगड़, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रेनू बरमेचा द्वारा किया गया। नर्स द्वारा प्रथम तल पर ब्रेस्ट चैकअप लगभग 65 बहनों का किया गया। अंतः में आभार ज्ञापन उपमंत्री शिल्पी सुराना ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन निवर्तमान अध्यक्ष श्वेता डाकलिया ने किया। इस कार्यशाला में संरक्षिका श्रीमती सुशीला देवी बोकड़िया, उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता बरमेचा, मंत्री श्रीमती बबीता तातेड़, प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती ऊषा बैद, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता दूगड़, कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती प्रियंका बैद सहित कुल 80 बहनों की उपस्थिति रही।
