Jain Terapanth News Official Website

एक कदम स्वावलंबन की ओर-उड़ान कार्यशाला का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित एक कदम स्वावलंबन की ओर-उड़ान (सुनहरा भविष्य) कार्यशाला का आयोजन दिसम्बर-जनवरी-फरवरी माह में मध्य दिल्ली महिला मंडल द्वारा कौशल प्रशिक्षण, विषय ’ग्राफिक डिजाइनिंग’ को पूरा किया गया।
मण्डल की बहुत बहनों को फोन में केवल व्हाट्सअप ही चलाना आता था। मंडल द्वारा प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर सचिन जी साक्या को हायर किया। बहनों को हर माह 4 क्लासेज करवाए और 12 क्लासेज में पूरा कोर्स कंप्लीट किया। क्लासेज प्रोपर टी.वी. स्क्रीन पर कारवाई गई। ताकी बहनों को अच्छी तरह से समझ आ सके। कार्यशाला तेरापंथ भवन शास्त्री नगर में हुई।
अध्यक्ष दीपिका जी छल्लाणी ने सर का स्वागत किया और उनका परिचय दिया। हर क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बना कौशल प्रशिक्षण की त्रैमासिक कार्यशाला जैसा कार्य देने के लिए अभातेममं को साधुवाद दिया। सचिन जी साक्या द्वारा बहनों को कई डिजिटल टूल्स का उपयोग करवा फंडामेंटल्स ऑफ ग्राफिक फोटोशॉप पर इन्वाइट, इंफोर्मेटिव फ्लायर्स, ग्रीटिंग कार्ड, हिंदी टाइपिंग, लोगो डिजाइनिंग, कोरल ड्रा आदि का पूरा कोर्स करवाया। जिससे अब बहनें व्हाट्सअप के अलावा भी बहुत कुछ फोन द्वारा करना सीख गई। इसके बाद उनमें एक नए आत्मविश्वास का संचार हुआ। अभातेममं का हृदय से आभार जो बहनों के विकास के लिए नित नए प्रोजेक्ट लाती हैं जो बहनों का चहुँमुखी विकास में सहायक बनते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग के प्रशिक्षण हेतु इस कार्यशाला में 11 बहनें सहभागी बनी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स