कामाक्षीपाल्या ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानार्थियों को एक दिवसीय आध्यात्मिक पिकनिक पर ले जाया गया। जिसमें लगभग 30 बच्चों और 9 प्रशिक्षकों को लेकर सुबह 11 बजे कामाक्षीपाल्या से रवाना होकर सर्वप्रथम पार्श्व लब्धि धाम पहुँचे, वहाँ पर बच्चों को भगवान पार्श्वनाथ स्तुति करवाई गई और भगवान पार्श्वनाथ की रोचक कहानियाँ सुनाई गई। जिसे बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से सुना तत्पश्चात मंदिर परिसर में बच्चों को माला, जाप इत्यादि करवाए गए, सुमित्रा जी बरड़िया ने आध्यात्मिक गेम्स भी खेलाए।
वहाँ से रवाना होकर टीम अस्टम तीर्थंकर चंद्रप्रभु स्वामी के दर्शनार्थ मंदारगिरि हिल्स पहुँची। वहाँ बच्चों को काल्पनिक कल्पवृक्ष के पास संवर दिलवाया गया, चंद्रप्रभु भगवान के बारे में संयोजिका टीना जी मांडोत ने विशेष भूमिका बाँधकर जानकारी प्राप्त करवायी। प्रशिक्षिका मोनिका जी गांधी ने नमस्कार मुद्रा का विशेष प्रयोग करवाया। व्यवस्था की दृष्टि से इस पूरे ट्रिप को सफल बनाने में सभी प्रशिक्षिकाओं ललिता जी दलाल, दीपाली जी दक, अनीता जी मांडोत, मोना जी गिरिया, ममता जी मांडोत, सीमा जी दक ने विशेष श्रम का नियोजन किया।
इस ट्रिप का मुख्य उद्देश्य रहा कि कुछ-कुछ में सब कुछ जिसके अंतर्गत बच्चों की छुपी हुई कला को बाहर लाने का एक प्रयास किया गया। बच्चों ने भी बहुत हर्ष और उल्लास के साथ बहुत ही बढ़िया रूप से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इससे बच्चों की कौशलता का परिचय प्रशिक्षिकाओं को प्राप्त हुआ जिसे भविष्य में और अधिक निखार जा सकता है। साथ ही सभी बच्चों में आपस में मैत्रीपूर्ण व्यवहार और एक-दूसरे के सहयोग की भावना का विकास हुआ।
