तेरापंथ युवक परिषद् एचबीएसटी, हनुमंतनगर के द्वारा से दिनांक 09 फरवरी, 2025 को श्री बहादुर सिंह जी अजय जी मालू छापर निवासी, बैंगलोर प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश का शुभारंभ प्रातः 9ः15 बजे जैन संस्कार विधि से मुख्य संस्कारक श्री सज्जनराज जी कटारिया ने विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से सम्पादित करवाया। सह-संस्कारक श्री राहुल जी मेहता ने पारिवारिक सदस्यों को तिलक लगाकर वर्धापन किया एवं रक्षा सूत्र बांधे एवं जैन संस्कार विधि की महत्ता की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जैन संस्कार विधि को अपने जीवन मे अपनाने की सबको प्रेरणा दी।
मुख्य संस्कारक श्री सज्जनराज जी कटारिया ने पारिवारिक सदस्यों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ व मंगलभावनाए संप्रेषित की। परिषद द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। परिवार की ओर से श्री लक्ष्मीपत जी मालू, श्री विजय सिंह जी सेठिया एवं श्रीमती जयश्री जी भंसाली ने परिषद् का आभार किया। इस अवसर पर पारिवारिक जनों ने त्याग-प्रत्याख्यान किये। संस्कारक के द्वारा मंगलपाठ से विधि को सम्पन्न किया गया। परिषद से निवर्तमान अध्यक्ष श्री अंकुश जी बैद, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री देवेंद्र जी आंचलिया की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन परिषद मंत्री श्री संदीप जी चौधरी ने किया।
