बेंगलुरु प्रवासी श्रीमान लादूराम जी, सुमेरमल जी, अनिल जी, प्रदीप जी डुंगरवाल के नव प्रतिष्ठान वर्षा सरफेस व्यापार का बेंगलुरु के जिगनी में शुभारंभ संस्कार 7 फरवरी, 2025 को मध्यान 12ः30 बजे जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। संस्कार विधि का संचालन संस्कारक भाई श्री अमित भंडारी ने निर्दिष्ट मंत्रों के उच्चारण के साथ किया। उपस्थित जनों को रोली एवं मोली से वर्धापित किया गया। इस अवसर पर परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल, मंत्री राकेश चोरड़िया, जैन संस्कारक श्री अमित भंडारी, डुंगरवाल परिवार को उनके व्यवसाय एवं भावी जीवन के लिए आध्यात्मिक शुभकामनाएँ, मंगलकामनाएँ दीं और जैन संस्कार विधि के प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य श्री अश्विन धारीवाल, दीपक सुराणा एवं परिषद् सदस्य अंकित सुराणा, प्रदीप कोठारी, यशपाल सुराणा, प्रथम डुंगरवाल, लक्ष्य डुंगरवाल, निखिल डूंगरवाल, वंश डुंगरवाल, मनोज लोढ़ा, अरिहंत सुराणा आदि उपस्थित रहे। डुंगरवाल परिवार की तरफ से अश्विन धारीवाल ने तेरापंथ युवक परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ के साथ हुआ।
