गुरुग्राम के श्री अमित जी दुगड़ की सुपुत्री सुश्री अदिरा दुगड़ का प्रथम जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के संस्कारक श्री अंकुर लुणिया ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर संस्कारक ने सभी परिवारजनों से त्याग और संकल्प करवाए। परिवार जन ने जैन संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। तेयुप की ओर से दुगड़ परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया और परिवार ने तेयुप, गुरुग्राम को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
