Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि के जन्मोत्सव समारोह : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जूही विवेक भंसाली का पहला जन्म दिवस जैन संस्कार विधि से परिपूर्ण किया गया। कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद, इचलकरंजी के तत्वावधान में संस्कारक श्री विकास जी सुराणा एवं संस्कारक श्री पंकजजी जोगड़ द्वारा अत्यंत आनंद एवं उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न करवाया।
इस अवसर पर संस्कारक ने केंद्र द्वारा निर्धारित जैन संस्कार विधि प्रारूप के अनुसार नमस्कार महामंत्र, लोगस्स पाठ एवं अन्य पवित्र मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ विधि सम्पन्न कराई गयी। इस अवसर पर तेरापंथी सभा सदस्य, जैन संस्कार प्रभारी श्री शुभमजी आंचलिया, तेयुप अध्यक्ष एवं परिषद के साथी गण, महिला मंडल मंत्री मिनू भंसाली, उपस्थित थे, आप सभी ने जूही को जन्मदिन की बधाई एवं भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री अनिलजी छाजेड़ ने जूही को आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक जीवन के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्यों का तेयुप के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री मुकेशजी भंसाली ने परिवार की तरफ से आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स