श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा प्रत्येक रविवार को तेरापंथ भवन में प्रातः 10ः00 बजे ज्ञानशाला का संचालन किया जाता है। मुनिश्री सुमति कुमार जी व मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला में भारत के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पदार्पण हुआ। छोटे-छोटे बच्चों को देखकर केंद्रीय मंत्री हर्ष विभोर हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पावन भूमि है जहां से अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी ने महाप्रयाण किया। उन्हीं पुण्यात्मा की देन यह ज्ञानशाला सुसंस्कारों के बीजारोपण का कार्य कर रही है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों में अनुशासन, नैतिकता, सदाचार, सद्व्यवहार, व्यसनमुक्ति जैसे अनेक सद्गुणों का विकास हो रहा है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से संवाद करने के बाद कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस ज्ञानशाला में सर्व समाज के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। ज्ञानशाला के राजस्थान थली अंचल के सहसंयोजक रतनलाल छलाणी ने ज्ञानशाला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञानशाला के संचालन में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने प्रशिक्षिकाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गंगाशहर की ज्ञानशाला विशिष्ट ज्ञानशाला है। तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष व तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी अमरचंद सोनी, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता पुगलिया, मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा, देवेंद्र डागा, चौतन्य रांका, संदीप रांका सहित सभी प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रही।
