थामला निवासी, वाशी प्रवासी श्री प्रकाशचंद्र जी-महावीरजी सोनी के वाशी स्थित नूतन प्रतिष्ठान मिलेनियम हार्डवेयर का सुभारम्भ अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से उपासक और संस्कारक श्रीमान जसराजजी छाजेड़ एवं संस्कारक श्रीमान पवनजी परमार ने सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द सम्पन्न करवाया। सभी ने संस्कारक की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग-प्रत्याख्यान किया। महावीरजी सोनी ने संस्कारक, सभा और तेयुप, वाशी का आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ युवक परिषद, वाशी की ओर से अध्यक्ष अरविंदजी खांटेड ने प्रकाशचंद्रजी सोनी को मंगलभावना पत्रक भेंट किया और सोनी परिवार को बधाई एवं संस्कारक का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, वाशी के अध्यक्ष पंकजजी चंडालिया, सभा कोषाध्यक्ष राजूजी कावड़िया, तेरापंथ युवक परिषद मंत्री निलेशजी कोठारी, परिषद कोषाध्यक्ष कैलाशजी गुंदेचा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
