अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशानुसार कालीकट महिला मण्डल ने त्रिमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत फरवरी माह की 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। सामूहिक प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा श्रीमती समता जी बैद ने सभी बहनों का स्वागत किया। श्रीमती मानकवर जी सारडा व श्रीमती दीपा जी भट्टर ने मोती से अलग-अलग डिजाइन के मेट व ब्रासलेट बनाने सिखाये। सभी बहनों ने उत्साह से सीखा। कार्यकारिणी की बहनों ने आये हुए अतिथि का सम्मान किया। निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती ललिता सिंघवी ने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया। श्रीमती दीपा जी भट्टर ने भी मण्डल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती सुचिता बोहरा ने किया।
