Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

गंगाशहर निवासी, (मुंबई) कांदिवली प्रवासी स्व. श्री तोलाराम जी बोथरा एवं श्रीमती किरण देवी बोथरा के पुत्र-पुत्रवधू श्री सुरेंद्र बोथरा-श्रीमती ब्राह्मी बोथरा का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा जैन संस्कारक श्री शांतिलाल जी कोठारी और श्री सौरभ दूधेड़िया द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ मंगल मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न करवाया। परिवार ने विधिवत मंगल भावना यंत्र कि स्थापना की तथा उसके महत्व पर प्रकाश डाला। बोथरा परिवार ने संस्कारकों का आभार जताया व सभी को जैन संस्कार विधि को अपनाने कि प्रेरणा दी। नूतन गृह प्रवेश कार्यक्रम तेयुप, कांदिवली के तत्वावधान में संपादित किया गया। जैन एकता और जैन संस्कार विधि को सुदृढ़ करते हुए तेयुप, कांदिवली सदैव धर्मसंघ के प्रति निष्ठावान सेवाभावी परिषद है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स