थामला निवासी, सांताक्रूज (मुंबई) प्रवासी श्रीमान मीठालाल जी कुमठ की सुपुत्री सौ. पिंकी का शुभ विवाह कर्जालिया निवासी, कांदिवली (मुंबई) प्रवासी स्व. श्रीमान शोभालाल जी मेड़तवाल के पुत्र चि. श्री राकेश मेड़तवाल के साथ कांदिवली स्थित ‘कल्पतरु टॉवर’ में जैन संस्कारक श्री शांतिलाल जी कोठारी, श्री पारसमल जी दुगड़ एवं श्री सौरभ दूधेड़िया द्वारा सारा मांगलिक कार्य सम्पूर्ण विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार के द्वारा संपादित किया गया। विशेष बात दोनों ही परिवार स्थानकवासी सम्प्रदाय से हैं और सभी ने जैन संस्कार विधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जैन एकता और जैन संस्कार विधि को सुदृढ़ करते हुए तेयुप, कांदिवली सदैव धर्मसंघ के प्रति निष्ठावान सेवाभावी परिषद है।
