Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्रीडूंगरगढ़ निवासी, दिल्ली कृष्णानगर प्रवासी श्री जतन-हेमा जी श्यामशुखा का नूतन गृह प्रवेश संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा व श्री अशोक सिंघी ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। संस्कारकों ने पारिवारिकजन द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई। संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा ने मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा द्वारा त्याग-प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा व साथ ही श्यामशुखा परिवार को तेयुप, गाँधीनगर दिल्ली द्वारा मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। संस्कारकों ने गृह प्रवेश पर गीतिका का संगान किया।
संस्कारक श्री अशोक सिंघी ने तेयुप, गाँधीनगर, दिल्ली द्वारा श्यामशुखा परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई व शुभ मंगलकामना प्रेषित करते हुए आभार ज्ञापन किया। परिवार की तरफ से तेममं पूर्वी दिल्ली, शाहदरा श्रेत्र से संयोजिका श्रीमती शिल्पा देवी बाफना ने संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में परिवारिकजनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स