दिनांक 23.01.2025 को गंगाशहर निवासी, कटक प्रवासी श्रीमान सुरेन्द्र कुमार सुराणा, मनीष जी, रुपेश जी, आशीष जी सुराणा के नूतन प्रतिष्ठान सुराणा इन्फोसिस’ के शुभारम्भ का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाया गया। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र जी लूनिया एवं मनीष जी सेठिया ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम का आगाज सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र से किया गया। संस्कारक राजेंद्र जी लुनिया ने शुभकामना सम्प्रेषित की एवं सुराणा परिवार को जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाने के लिये साधुवाद दिया। सुराणा परिवार ने परिषद एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ भवन समिति अध्यक्ष चौनरूप जी चोरड़िया ने सुराणा परिवार के प्रति अपनी शुभकामना संप्रेषित की एवं संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। परिषद की ओर से सुराणा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। जैन संस्कारक विधि के संयोजक मनीष जी सेठिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन दोनों संस्कारकों द्वारा मंगल पाठ से किया गया।
