अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ श्री उत्सव-2025 का तेरापंथ महिला मंडल बीरगंज (नेपाल) द्वारा तेरापंथ भवन के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। तत्पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महानगरपालिका के नगर प्रमुख श्रीमान राजेश मानसिंहजी, विशिष्ट अतिथि भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महामहिम श्रीमान देवी सहाय मीणाजी व नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल जैन तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीरगंज महानगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर एवं सद्भावना दूत श्रीमान अशोक कुमार जी बैद के द्वारा फीता खुलवाकर समारोह का उद्घाटन किया गया। संपूर्ण तुलसी सभागार कार्य समिति की बहनों द्वारा ‘आओ बहनों जागो बहनों’ प्रेरणा गीत के संगान से गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात नेपाल राष्ट्रगान तथा आसन ग्रहण का कार्यक्रम संपादित करते हुए उन्हें खादा ओढाकर स्वागत किया गया। कर्मठ तेजस्विनी अध्यक्षा श्रीमती बबीता खटेड द्वारा स्वागत मंतव्य में सभी स्टॉल लगाने वाली बहनों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमुख परियोजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई। तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल के सदस्यों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद संपूर्ण समाज को कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम पर लघु संवाद के द्वारा जागरूक बनने की प्रेरणा दी गई। प्रमुख अतिथि श्रीमान राजेश मानसिंह जी ने ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम को सामाजिक स्तर पर लाने के लिए एवं इसको कार्यान्वित करने का आश्वासन देते हुए अपने मंतव्य में कहा कि महिला मंडल की सभी बहनें जागृत हैं यह श्री उत्सव उनके श्रम शक्ति का ही फल है।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक तनिष्क ज्वैलर्स, रक्सौल के वूदमत श्रीमान कलीम अहमद जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने मंतव्य में संपूर्ण महिला मंडल को सपोर्ट करने का आश्वासन दिया। विशेष अतिथियों के द्वारा अपने मंतव्य में श्री उत्सव की सजावट व नारी की श्रम शक्ति की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भारत की संस्कृति व नेपाल के प्राकृतिक धरातलीय पृष्ठभूमि का हिमाल, पहाड़, तराई को बीरगंज धरा पर संजीव चित्रित करना था, जिसमें पूर्णता सफलता मिली। अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा के कार्य समिति सदस्य व निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान निर्मल कुमार जी जैन, स्थानीय सभा उपाध्यक्ष प्रथम सुनील जी मनोत, अध्यक्ष श्रीमान लोकेश जी जम्मड़, भूतपूर्व सलाहकार श्रीमान राजकुमार जी बैद, कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती प्रीति बैद की गरिमामयी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन श्रीमती प्रीति बैद द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। 45 स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्रीमती कुसुम मनोत ने किया। सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
